80 लाख के घर में रहने के बावजूद भूख से मर गया ये कपल!

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्लीः बेंगलुरु के सुल्तानपाल्या में मंगलवार को बुजुर्ग दंपति के शव मिले हैं। बुजुर्ग व्यक्ति का शव घर के मुख्य हॉल में पाया गया, जबकि महिला का सड़ा गला शव बेडरूम में मिला। दंपति की पहचान बेंगलुरु पुलिस के सीटी आर्म्ड रिजर्व फोर्स के एक पूर्व हेड कॉन्स्टेबल वेनकोबा राव और उनकी पत्नी कलादेवी बाई के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 80 साल के करीब बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार इनकी मौत भूख के कारण हुई है। पत्नी कलावती के मौत करीब 1 सप्ताह पहले हुई थी, जबकि वेनकोबा राव की मौत मंगलवार को हुई है। जब घर से तेज बदबू पड़ोसियों को महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक, जिस घर में यह दंपति भूख से मर गए, उस घर की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि 80 लाख के इस घर में पिछले चार सालों से बिजली, पानी का भी कनेक्शन नहीं है। पुलिस की मानें ताे वेनकोबा पिछले एक हफ्ते से अपनी पत्नी के शव के साथ घर में रह रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News