यूक्रेन संकट के समय बढ़ी तेल की कीमतें...पीएम मोदी ने कैसे किया मैनेज, एस जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 09:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पेट्रोल की कीमतें दोगुनी हो गईं। हम पर तेल खरीदने का दबाव था लेकिन पीएम मोदी और सरकार का विचार था कि हमें वही करना है जो हमारे देश के लिए सबसे अच्छा है और अगर दबाव आता है तो हमें इसका सामना करना चाहिए।

जयशंकर ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की दोनों को फोन कर सीजफायर के लिए कहा था ताकि वहां फंसे भारतीय छात्रों को हम सुरक्षित निकाल सकें।

विदेश मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वे भारत और दुनिया के लिए वैक्सीन सप्लाई चेन को बंद न करें और उसी का नतीजा है कि अमेरिकी प्रशासन ने भारत को डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट में छूट दी और इस वजह से हमारा टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू रूप से चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News