मेहनती बाबुओं को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 09:26 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के अच्छे कार्यो के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौकरशाहों को सम्मानित करेंगे। इस उद्देश्य के लिए सरकार ने पांच प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की पहचान की है जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ई राष्ट्रीय कृषि मंडी तथा स्टार्टअप एवं स्टैंडअप इंडिया कार्यक्रम शामिल है।

इन कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को ‘‘लोक सेवा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री सम्मान’’ प्रदान किया जाएगा और यह लोकसेवा दिवस 21 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की श्रेणी में 15 सम्मान प्रदान किए जाएंगे जबकि नवोन्मेष श्रेणी में दो समान प्रदान किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News