Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में शुरू होने वाला है लोकसभा का महासमर, इस दिन पीएम मोदी करेंगे रण का आगाज
punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 06:02 AM (IST)
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो का नेतृत्व करके मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
सोलह मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला मध्य प्रदेश दौरा होगा। भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहू ने मीडिया को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री सात अप्रैल की शाम को जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे।''
पार्टी की बालाघाट जिला इकाई के प्रमुख राम किशोर कावरे ने कहा कि इसके दो दिन बाद (मंगलवार को) प्रधानमंत्री बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य के महाकोशल क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व) में स्थित बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी मतदाता हैं।