चंद घण्टों की सेवाएं देने के बाद ही सेवानिवृत हुए अधिकारी , सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 07:08 PM (IST)

साम्बा : सरकार भले ही प्रशासनिक स्तर पर बेहतर सुविधाएं देने के दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत में सरकार की प्रणाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कठुआ जिला में गत दिनों बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने एक ही दिन में ज्वाइन किया और उसी दिन सेवानिवृत हो गए। विभाग के इस अधिकारी का पद वैसे तो 2 माह से खाली है, लेकिन सरकार ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को इसका अतिरिक्त प्रभार दे रखा था। 


गत दिन पहले रावी विभाग के ए.ई.ई का तबादाला सिंचाई विभाग में किया गया, लेकिन अधिकारी ज्वाइन करने के बाद ही सेवानिवृत भी हो गए, जिससे लोगों में रोष बन गया। इस संबंध में ठेकेदार यूनियन के पंकज शर्मा ने रोष प्रकट किया कि कठुआ डिवीजन के पूरे जिला का काम देखना होता है, लेकिन यहां पर स्थायी तौर पर अधिकारी तैनात किया गया है और जिस अधिकरी को लगाया गया वह एक ही दिन में सेवानिवृत भी हो गए। वहीं सेवानिवृत हुए महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 29 को ज्वाइन किया था और 30 को उनकी सेवानिवृति थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News