Odisha train accident: 123 ट्रेनें रद्द, 56 के रूट बदले...जानिए कब शुरू होंगी सामान्य ट्रेन सेवाएं

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे के कारण 123 ट्रेन रद्द कर दी हैं, 56 के मार्ग बदले गए हैं, 10 को गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में बदलाव किया गया है। इनमें 3 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। 

 

रद्द की गई ट्रेनों में 

  • सियालदह-पुरी दुरंतो
  • हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • शालीमार एक्सप्रेस
  • तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं। 

 

जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है

  • तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस
  • नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। 

 

जिन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया है 

  • फलकनुमा एक्सप्रेस
  • बाघाजतिन एक्सप्रेस
  • बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू शामिल हैं। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News