ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से टिकट बुकिंग पर मिलेगा डिस्काउंट, जानिए पूरा तरीका

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 12:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः नए साल से पहले ट्रेन यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। अगर आप रोज़ ट्रेन से सफर करते हैं या कम दूरी की यात्रा करते हैं, तो अब टिकट पर थोड़ी बचत हो सकेगी। भारतीय रेलवे ने डिजिटल टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए 14 जनवरी से एक नई छूट योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत यात्रियों को टिकट बुकिंग पर सीधा डिस्काउंट मिलेगा।

रेलवे की यह छूट कैशबैक के रूप में नहीं होगी, बल्कि टिकट की कीमत में सीधे कटौती की जाएगी। हालांकि यह सुविधा सभी ऐप या प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी, बल्कि केवल एक खास मोबाइल ऐप के जरिए ही इसका फायदा उठाया जा सकेगा। इसलिए यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि यह छूट कहां मिलेगी, कितने समय तक लागू रहेगी और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है।

रेलवे के मुताबिक, 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी। यह छूट तब मिलेगी जब टिकट का भुगतान किसी भी डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। अभी तक RailOne ऐप पर केवल R-वॉलेट से भुगतान करने पर 3 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा थी, लेकिन अब नियम बदल दिए गए हैं।

नई व्यवस्था के तहत अब यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य डिजिटल पेमेंट विकल्पों से भुगतान करेंगे, तब भी उन्हें टिकट की कीमत पर सीधे 3 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। रेलवे का कहना है कि इस पहल का मकसद यात्रियों को डिजिटल टिकट बुकिंग की ओर ज्यादा आकर्षित करना और नकद लेन-देन को कम करना है। अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि यह सुविधा सिर्फ RailOne ऐप तक ही सीमित रहेगी और किसी अन्य ऐप या वेबसाइट पर यह छूट लागू नहीं होगी।

RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में RailOne ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद IRCTC या UTS आईडी की मदद से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद होम स्क्रीन पर “अनारक्षित टिकट” या “UTS” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर टैप करना होगा।

इसके बाद यात्रा शुरू करने वाला स्टेशन और गंतव्य स्टेशन चुनें। फिर टिकट का प्रकार और श्रेणी (जैसे सामान्य, सीनियर सिटीजन आदि) चुनें और यात्रियों की जानकारी भरें। सारी जानकारी ध्यान से जांचने के बाद “बुक टिकट” के विकल्प पर क्लिक करें। भुगतान के लिए R-वॉलेट, यूपीआई या किसी भी अन्य डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

भुगतान पूरा होते ही आपके मोबाइल पर एक डिजिटल टिकट जनरेट हो जाएगा, जिसमें QR कोड होगा। इसी डिजिटल टिकट के आधार पर आप ट्रेन यात्रा कर सकेंगे। रेलवे का मानना है कि इस सुविधा से यात्रियों को न सिर्फ टिकट पर छूट मिलेगी, बल्कि टिकट बुकिंग भी ज्यादा आसान और तेज हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News