Fire Broke Train: चलती ट्रेन में आग का तांडव: टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच जले, एक यात्री की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश में एक लंबी दूरी की यात्री ट्रेन उस समय अचानक संकट में आ गई, जब चलती रेलगाड़ी के भीतर आग भड़क उठी। झारखंड के टाटा नगर से केरल के एर्नाकुलम की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगने से यात्रा कर रहे लोगों में दहशत फैल गई। इस हादसे में एक यात्री की जान चली गई, जबकि दो कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

घटना अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली क्षेत्र के पास उस वक्त हुई, जब ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रही थी। अचानक बी1 और एम2 श्रेणी के डिब्बों से धुआं और लपटें उठने लगीं। आग की खबर मिलते ही यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकलने लगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोको पायलट को तुरंत सूचना दी गई। अलर्ट मिलते ही ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया। रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।

रेस्क्यू के दौरान एक डिब्बे से एक शव बरामद हुआ। अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने एक यात्री की मौत की पुष्टि की है। हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

इस हादसे के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभालने में जुट गईं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News