Railway Special Train: 1st AC से लेकर जनरल तक...इन राज्यों के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 03:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नए साल के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली और वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक यह एक्स्ट्रा सुपरफास्ट ट्रेन कुल 6 ट्रिप्स लगाएगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर और जनरल क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04024 दिल्ली से वाराणसी के लिए 27, 29 और 31 दिसंबर 2025 को चलेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04023 वाराणसी से दिल्ली के लिए 28 और 30 दिसंबर 2025 तथा 1 जनवरी 2026 को संचालित की जाएगी। यह विशेष सेवा पीक सीजन में टिकटों की कमी और स्टेशनों पर भीड़ की समस्या को कम करने में मदद करेगी।
ट्रेन का शेड्यूल
दिल्ली से चलने वाली ट्रेन 04024 शाम 7:25 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 9:40 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी से चलने वाली ट्रेन 04023 शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेगी और इन्हीं प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगली सुबह 8:50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
यात्रियों को सलाह
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले समय पर टिकट बुक कर लें और ट्रेन से जुड़ी ताजा जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए प्राप्त करें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से छुट्टियों और नए साल के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
