Vande Bharat Sleeper Train: इस राज्य के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 180 की रफ्तार वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द होगी शुरू...
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 03:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रेलवे दिल्ली से सिकंदराबाद के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस हाईटेक ट्रेन के शुरू होने से लंबी दूरी की यात्रा पहले से ज्यादा तेज, आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी। रेलवे जल्द ही इसके संचालन को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है।
लंबी दूरी के सफर को बनाएगी आसान
फिलहाल दिल्ली–हैदराबाद रूट पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई तेज ट्रेनें चलती हैं, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सफर अक्सर असहज हो जाता है। वंदे भारत का स्लीपर वर्जन शुरू होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक रात्री यात्रा का विकल्प मिलेगा। व्यापार, शिक्षा और निजी कारणों से इस रूट पर रोज बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं, ऐसे में यह ट्रेन खासतौर पर फायदेमंद साबित होगी।
जनवरी में हो सकता है उद्घाटन
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ जनवरी 2026 के आसपास या उसके अंत तक किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। शुरुआत में यह ट्रेन गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर लॉन्च होगी, जिसके बाद दिल्ली–सिकंदराबाद रूट पर इसके संचालन की योजना है।
स्पीड और क्षमता
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और इसमें करीब 823 यात्रियों के सफर की व्यवस्था होगी। इसकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जबकि व्यावहारिक तौर पर यह ट्रेन 120 से 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी। इससे दिल्ली से सिकंदराबाद की यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
हाईटेक फीचर्स से लैस
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पूरी तरह आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। इसके कोचों में सेंसर वाले ऑटोमैटिक दरवाजे होंगे, जिससे चढ़ना-उतरना आसान होगा। वेस्टिब्यूल कनेक्शन, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और कम शोर वाली तकनीक सफर को और आरामदायक बनाएगी। सुरक्षा के लिए ट्रेन में ‘कवच’ ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा, साफ-सफाई बनाए रखने के लिए एडवांस डिसइंफेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कुल मिलाकर, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली–सिकंदराबाद रूट पर यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया अनुभव लेकर आने वाली है।
