LPG Gas Cylinders Price: महीने के पहले दिन बड़ा झटका: LPG सिलेंडर हुआ महंगा...दिल्ली से मुंबई तक इतनी बढ़ी कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 09:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्टूबर 2025 की शुरुआत ने आम लोगों की जेबों पर एक नया असर छोड़ा है। महीने के पहले दिन से ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि ने घरों और व्यवसायों दोनों के बजट को चुनौती दे दी है। खास बात यह है कि यह बदलाव 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर लागू हुआ है, जबकि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत स्थिर बनी रही।
19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा, दिल्ली से मुंबई तक कीमतें बढ़ीं
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ाकर 1595 रुपये कर दी गई है। मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में भी इस सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में 1547 रुपये और चेन्नई में 1754 रुपये हो गया है यह दाम। वहीं, कोलकाता में भी कीमत 1684 से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है। यह नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हैं।
हाल ही में हुई कीमतों में गिरावट के बाद आया उलटफेर
पिछले कुछ महीनों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में निरंतर कमी आई थी। सितंबर की शुरुआत में लगभग 51.50 रुपये तक की कटौती हुई थी, जबकि अगस्त और जुलाई में भी क्रमशः 33.50 और 58 रुपये तक कीमतें कम की गई थीं। इस बार अचानक बढ़ोतरी ने व्यावसायिक ग्राहकों के लिए चिंता बढ़ा दी है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
दूसरी ओर, 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत स्थिर बनी हुई है। अप्रैल 2025 के बाद से दिल्ली में इसका दाम 853 रुपये के आसपास है, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी ये कीमतें अपरिवर्तित हैं। यह सिलेंडर आम परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब तक महंगा नहीं हुआ है।
कीमतें कैसे तय होती हैं?
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। यह समीक्षा अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमत, विदेशी मुद्रा में भारतीय रुपये की स्थिति और घरेलू बाजार के हालात को ध्यान में रखते हुए की जाती है। कॉमर्शियल सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतें होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए खासा भारी पड़ सकती हैं, क्योंकि वे बड़ी मात्रा में गैस का उपयोग करते हैं।