भारत में लॉन्च हुई Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, 89,999 रुपए है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 12:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 89,999 रुपए एक्स-शोरूम है। कंपनी ने एलान किया है कि यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है, जो सीमित समय के लिए लागू है। India Rides EZ की भावना को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मकसद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाना है। Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ग्राहक 2,999 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।

PunjabKesari


पावरट्रेन

यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन बैटरी वेरिएंट्स 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh में पेश की गई है। 2.6 kWh बैटरी वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने करने में 45 मिनट लगता हैं। वहीं इस बाइक का 3.4 KWh बैटरी वेरिएंट  फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.30 घंटे का वक्त लगता है। इसके अलावा 4.4kWh बैटरी वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 175 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 'IP67' प्रमाणित बैटरी पैक विकल्प शामिल है। यह 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

PunjabKesari

डिजाइन

Oben Rorr EZ में राउंड LED हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसे ओबेन के सिग्नेचर नियो-क्लासिक एस्थेटिक के साथ डिजाइन किया गया। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइव मोड इको, सिटी और हैवॉक दिए गए है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News