Confirm! मारुति ई विटारा  में मिलेगी 543 Km की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki e Vitara ने लॉन्च से पहले ही मार्केट में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग से पहले रेंज का खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार  इसके बड़े बैटरी पैक के साथ इससे ARAI-certified range 543 Km की मिलेगी।  

दो बैटरी ऑप्शन और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

ई-विटारा दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh के साथ आएगी। ये बैटरी पैक तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलेंगे। दो बैटरी विकल्प होने से ग्राहकों को अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से बेहतर चुनाव करने का मौका मिलेगा।

PunjabKesari

मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मोर्चे पर भी ई-विटारा ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत एनकैप टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड, दोनों सुरक्षा के लिए पूरे 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग्स, एक हाई-स्ट्रेंथ बॉडी और कई ADAS सहित एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इस दिन होगा कीमत का ऐलान

मारुति सुजुकी ने पहले ही कीमतों का ऐलान करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब प्राइस अनाउंसमेंट को कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि कीमतें आने वाले हफ्तों में घोषित की जाएंगी, जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में मिलना शुरू हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News