किसानों को बड़ी राहत, अब बिना गारंटी 2 लाख तक का लोन मिलेगा
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 10:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क : रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपए थी। नई सीमा 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। बिना गारंटी का लोन वह होता है, जिसे बैंक किसानों से कोई संपत्ति गिरवी रखे बिना या किसी की जमानत के बिना देता है।
कृषि मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला किसानों की बढ़ती जरूरतों और लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे छोटे और सीमांत किसानों, जो कुल किसानों का 86% हैं, को बड़ा फायदा होगा।