Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ का ये सीन करवा देगा 2000 करोड़ की कमाई! फैंस का क्रेज़ थमने वाला नहीं

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार कलेक्शन से तहलका मचा दिया है। जहां इस फिल्म का क्रेज रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच देखा जा रहा था, वहीं थिएटरों में इसकी रिलीज़ के साथ दर्शकों का उत्साह चरम पर है। फिल्म के हर सीन पर तालियां और सीटियां गूंज रही हैं, लेकिन एक खास सीन ने पूरी ऑडियंस को दीवाना बना दिया है। इस सीन को लेकर कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।

क्या है वह सीन जो 2000 करोड़ तक ले जाएगा फिल्म को?
पुष्पा 2 का एक खास सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए नजर आते हैं। इस सीन में उनका स्वैग, स्टाइल और एटीट्यूड दर्शकों के रौंगटे खड़े कर देता है। अल्लू अर्जुन ने इस सीन में ऐसा दमदार अंदाज दिखाया है कि थिएटर में हर कोई सीटियों और तालियों से उनका स्वागत कर रहा है। यह सीन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और दर्शकों का कहना है कि इस सीन के कारण फिल्म का कलेक्शन 2000 करोड़ तक पहुंच सकता है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे शब्दों को याद कर लीजिए, पुष्पा 2 का यह सीन इस फिल्म को 2000 करोड़ तक ले जाने वाला है। अल्लू अर्जुन यहां अपनी पीक पर हैं और फैंस पूरी तरह से क्रेजी हो गए हैं।” 

पुष्पा 2 की ओपनिंग पर मचाया बवाल!
पुष्पा 2 ने अपनी ओपनिंग डे पर भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एडवांस बुकिंग के दौरान ही फिल्म ने जबरदस्त प्रतिक्रिया पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बिना ब्लॉक सीटों के फिल्म ने प्री-टिकट सेल में लगभग 91.24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ब्लॉक सीटों के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 105.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, और पहले दिन दोपहर तीन बजे तक फिल्म ने 58.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रात तक इस कलेक्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। इस ओपनिंग कलेक्शन के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। 

थिएटरों में मच रही सीटियों की गूंज
फिल्म के हर सीन पर दर्शक पूरी तरह से झूम रहे हैं। खासकर अल्लू अर्जुन के एक्शन और डायलॉग डिलीवरी को लेकर थिएटर में जबरदस्त क्रेज़ है। फिल्म की रिलीज़ के बाद से थिएटरों में हर सीन पर सीटियां बज रही हैं, और दर्शकों का उत्साह कभी थमता नहीं। अल्लू अर्जुन के स्टारडम के चलते फिल्म को न केवल साउथ बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 

2000 करोड़ का कलेक्शन क्यों संभव?
पुष्पा 2 की कहानी, अल्लू अर्जुन का दमदार अभिनय और फिल्म का हाई ऑक्टेन एक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म की रिलीज़ के पहले ही क्रेज़ और अब इसके हर एक सीन पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करेगी। अल्लू अर्जुन के स्टार पावर और फिल्म के कंटेंट ने इसे एक संभावित ब्लॉकबस्टर बना दिया है।इसके साथ ही, फिल्म के दूसरे एक्टर्स का काम भी सराहा जा रहा है। रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल जैसे एक्टर्स की भी परफॉर्मेंस दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। 

‘पुष्पा 2’ के लिए फैंस का प्यार और उत्साह
पुष्पा 2 न केवल साउथ सिनेमा के फैंस के दिलों में जगह बना चुकी है, बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म ने अपना जादू चलाया है। दर्शकों की प्रतिक्रियाएं फिल्म के प्रति जुनून को बयां करती हैं। फिल्म के हर एक सीन में फैंस का प्यार झलकता है, और यही कारण है कि इसे 2000 करोड़ का कलेक्शन मिलने की उम्मीद है। पुष्पा 2 की शुरुआत से ही इस फिल्म ने एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड तोड़ा है और उसके बाद हर सीन ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। एक सीन के चलते फिल्म को 2000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का अनुमान है। अगर फिल्म का यह ट्रेंड जारी रहता है, तो यह यकीनन बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News