अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली राहत, 14 दिन की जेल के बाद मिली अंतरिम जमानत
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 06:07 PM (IST)
नैशनल डैस्क : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान हुई एक भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में 13 दिसंबर 2024 को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद, तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी।
कोर्ट ने कहा, "यह कहने से कि वह एक अभिनेता हैं, उन्हें उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। इस धरती पर एक नागरिक के रूप में, उनके पास भी जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार है," और साथ ही यह भी कहा कि उसे मृतक के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति है।
अल्लू अर्जुन के वकील ने किया शाहरुख खान का जिक्र
हाई कोर्ट में अल्लू अर्जुन के वकील ने तर्क दिया कि पुलिस के निर्देशों में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि एक अभिनेता के आगमन से किसी की मौत हो सकती है। वकील ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्क्रीनिंग आयोजित करना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे अभिनेता अक्सर अपनी फिल्म के रिलीज से पहले करते हैं।
सुनवाई के दौरान, अल्लू अर्जुन के वकील ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज हुई थी, तब भी भगदड़ के कारण कई मौतें हुई थीं। लेकिन तब अदालत ने यह माना था कि ऐसे आरोप तभी सही माने जा सकते हैं जब मौत सीधे तौर पर अभिनेता के किसी लापरवाह कृत्य से जुड़ी हो।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ आरोपों को लेकर विवाद बढ़ गया था, खासकर जब मृतक महिला के पति भास्कर ने यह बयान दिया कि इस भगदड़ में अल्लू अर्जुन का कोई दोष नहीं है और वह इस केस को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इस बयान के बाद, अभिनेता के समर्थक और कई उद्योग विशेषज्ञ इस मामले में अभिनेता को दोषी ठहराने के खिलाफ खड़े हो गए थे।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद, अल्लू अर्जुन को राहत मिली और उनकी गिरफ्तारी के बाद की स्थिति में कुछ बदलाव हुआ। अदालत ने उनके खिलाफ आरोपों की जांच जारी रखने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें जमानत देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की पूरी जांच के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा। इस फैसले के बाद, अल्लू अर्जुन के परिवार और समर्थकों ने राहत की सांस ली है। फिल्म इंडस्ट्री में भी इस फैसले को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।