RBI ने दी किसानों को बड़ी राहत, बिना गारंटी के मिलेगा 2 लाख का लोन

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी हालिया मॉनेटरी पॉलिसी में किसानों के लिए राहत का बड़ा कदम उठाया है। अब बिना गारंटी के किसान दो लाख रुपए तक का कर्ज ले सकेंगे, जो पहले 1.6 लाख रुपए था। इस कदम से छोटे और सीमांत किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिलने की संभावना है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई और कृषि लागत में वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। यह बदलाव वित्तीय संस्थानों के लिए कर्ज देने की प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाएगा।

इसके साथ ही आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है, जिससे रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रहेगा। इसी दौरान, केंद्र सरकार ने कैश रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) में भी कटौती की है, जिससे बैंकों को अतिरिक्त 1.15 लाख करोड़ रुपए की नकदी मिल सकेगी।

आरबीआई ने इस बात का भी उल्लेख किया कि आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया गया है, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान 4.8 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इन कदमों का उद्देश्य अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना और वित्तीय सहायता प्रदान करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News