अब आप UPI से ले सकेंगे लोन, वो भी कुछ ही मिनटों में! जानिए पूरा प्रोसेस

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत करने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब UPI का इस्तेमाल केवल पेमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि लोन लेने और खर्च करने के लिए भी किया जा सकेगा। इस नई सुविधा को 31 अगस्त 2025 तक लागू करने का निर्देश दिया गया है। अब ग्राहक PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे UPI ऐप्स के माध्यम से अपने बैंक या NBFC से लिए गए लोन को डायरेक्ट लिंक कर सकेंगे और उसी से ट्रांजैक्शन भी कर पाएंगे।

क्या बदलेगा UPI में?
अब तक UPI का उपयोग केवल रूपे क्रेडिट कार्ड या कुछ चुनिंदा प्री-अप्रूव्ड लोन ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता था। लेकिन नई गाइडलाइन के बाद फिजिकल एसेट्स या पर्सनल/बिजनेस लोन भी इससे जोड़े जा सकेंगे।

नए बदलाव के अंतर्गत ये लोन जोड़े जा सकेंगे:-

- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले लोन

- गोल्ड लोन

- प्रॉपर्टी-आधारित लोन

- शेयर और बॉन्ड्स पर आधारित लोन

- पर्सनल और बिजनेस लोन

- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन

प्रोसेस कैसे काम करेगा?
- ग्राहक अपने बैंक या NBFC से लोन लेगा (FD, Gold, Property आदि पर)

- UPI ऐप (जैसे PhonePe, Paytm, GPay) खोलें

- क्रेडिट लाइन लिंक करें

- लोन अकाउंट को UPI से जोड़ें

- अब आप उसी UPI से

- ₹10,000/दिन कैश निकाल सकते हैं

- दुकानों पर खरीदारी कर सकते हैं

- ₹50,000 तक की मंथली लिमिट का उपयोग कर सकते हैं

- हर ट्रांजैक्शन पर बैंक की स्वीकृति और लोन की शर्तें लागू होंगी। उदाहरण: गोल्ड लोन से मेडिकल पेमेंट नहीं की जा सकेगी।

फायदे:
- बिना बैंक जाए, तुरंत एक्सेस

- कैशलेस और पेपरलेस ट्रांजैक्शन

- बिजनेस के लिए डायरेक्ट सप्लायर को पेमेंट

- किसानों के लिए KCC से सीधी पेमेंट की सुविधा

- गांव और शहर दोनों में डिजिटल सुविधा का विस्तार

ट्रांजैक्शन की सीमा:

- ₹1 लाख प्रति दिन

- 20 ट्रांजैक्शन/दिन

- ट्रांजैक्शन का उपयोग लोन के उद्देश्य से ही होना चाहिए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News