FASTag ट्रांसफर करना हुआ आसान! अब मिनटों में बदलें अपना बैंक, जानें पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: FASTag ने टोल टैक्स भरने के तरीके को बेहद आसान बना दिया है। अब घंटों लाइन में लगने की बजाय, आप कुछ ही सेकंड में अपना टोल चुका सकते हैं। यह चार-पहिया वाहनों के लिए बेहद ज़रूरी हो गया है। लेकिन क्या होगा अगर आप अपने मौजूदा बैंक से संतुष्ट नहीं हैं और अपना FASTag अकाउंट किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं? आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि यह काम आप कैसे आसानी से कर सकते हैं।
FASTag क्या है?
FASTag एक छोटा-सा स्टिकर है जिसमें RFID (रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टेक्नोलॉजी लगी होती है। इसे आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है। जब आप टोल प्लाजा से गुज़रते हैं, तो टोल की रकम आपके FASTag से जुड़े प्रीपेड वॉलेट से अपने आप कट जाती है। इससे आपको कैश देने या रुकने की ज़रूरत नहीं पड़ती, और टोल पेमेंट पूरी तरह से कैशलेस हो जाता है। अगर आप अक्सर हाईवे पर यात्रा करते हैं, तो शायद आप पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे होंगे।
FASTag अकाउंट ट्रांसफर क्यों करना पड़ सकता है?
अपने FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के कई कारण हो सकते हैं। इसका सबसे आम कारण यह है कि आप अपने पुराने बैंक की सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं, या आपको किसी नए बैंक की सेवाएँ बेहतर लग रही हैं।|
FASTag अकाउंट ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें: पूरा प्रोसेस
अपने FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको मौजूदा FASTag को बंद करके नया FASTag लेना होगा। इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है:
मौजूदा FASTag अकाउंट को बंद करें
➤ पुराने बैंक की वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले, जिस बैंक का FASTag आप अभी इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
➤ 'Manage FASTag' या 'Close FASTag' चुनें: वेबसाइट पर आपको 'Manage FASTag' या 'Close FASTag' जैसा कोई विकल्प मिलेगा, उसे चुनें।
➤ क्लोजिंग रिक्वेस्ट डालें: अब अपना FASTag अकाउंट बंद करने (क्लोजिंग रिक्वेस्ट) के लिए आवेदन करें।
➤ बचा हुआ बैलेंस वापस पाएं: जैसे ही आपका FASTag अकाउंट बंद होगा, उसमें बचा हुआ बैलेंस कुछ दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में वापस रिफंड हो जाएगा।
नया FASTag खरीदें
➤ नए बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाएँ: अब आपको जिस बैंक में अपना FASTag ट्रांसफर करना है, उसकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएँ।
➤ नया FASTag खरीदने का विकल्प चुनें: वहां आपको नया FASTag खरीदने का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें।
➤ ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें: आपको अपने वाहन की RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), और पासपोर्ट-साइज़ फोटो अपलोड करनी होगी।
➤ भुगतान करें: सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, नए FASTag के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें।
➤ नया FASTag जारी होगा: पेमेंट होते ही, आपका नया FASTag आपको जारी कर दिया जाएगा (यह आपको मेल या कूरियर से प्राप्त होगा)।
नए FASTag को एक्टिव करें
ऐप या वेब पोर्टल पर एक्टिवेट करें: जब आपको नया FASTag मिल जाए, तो उसे एक्टिवेट करने के लिए बैंक के ऐप या वेब पोर्टल पर जाएँ। वहां दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने टैग को सक्रिय करें।
➤ बैलेंस रिचार्ज करें: एक्टिवेट होने के बाद, अपने नए FASTag वॉलेट में ज़रूरत के हिसाब से बैलेंस रिचार्ज करें।
➤ सही जगह चिपकाएँ: सबसे आखिर में, अपने नए FASTag को अपनी कार की विंडस्क्रीन पर सही जगह पर चिपकाएँ।