अब इस मशहूर TV एक्टर पर लगा रेप का आरोप,पुणे से हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर आशीष कपूर पर रेप का आरोप लगा है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और जांच जारी है।
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, इस घटना का समय अगस्त के दूसरे हफ्ते का है, जब दिल्ली में एक हाउस पार्टी आयोजित की गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पार्टी के दौरान आशीष कपूर ने वॉशरूम में उन्हें जबरदस्ती रेप किया। पीड़िता और आशीष की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई। उसी के बाद पार्टी की योजना बनी, जिसमें पीड़िता भी शामिल हुई थीं।
एफआईआर में आशीष कपूर के अलावा उनके एक दोस्त, उस दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में बदलाव किया है और अब उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल आशीष कपूर ने ही उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया है।
पीड़िता के दावे और पुलिस की जांच
पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन पुलिस ने अब तक ऐसी कोई वीडियो फुटेज बरामद नहीं की है। एक और चौकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद, वॉशरूम से बाहर आने पर आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने पीड़िता के साथ मारपीट की, हालांकि पुलिस का कहना है कि उसी महिला ने पीड़िता की तरफ से 100 नंबर (पीसीआर) कॉल भी की थी।
आशीष कपूर कौन हैं?
आशीष कपूर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जिनमें 'कुर्बान', 'टेबल नंबर 21', और 'इनकार' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। वे टीवी सीरियल 'देखा एक ख्वाब' में भी नजर आ चुके हैं। आशीष कपूर लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनका नाम सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में अभी भी चर्चा में रहता है। उनका निजी जीवन भी चर्चा का विषय रहा है। साल 2016 में वे अपनी को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन चार साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया।