दिल्ली का AQI अब भी ''बहुत खराब'' श्रेणी में... जानें कब मिलेगी राहत भरी हवा
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 09:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही और विशेषज्ञों ने सप्ताहांत तक इसमें और अधिक वृद्धि होने की आशंका जताई है, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, शनिवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की आशंका है और रविवार को यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है।
इस बीच, सीपीसीबी के समीर ऐप ने राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से, शुक्रवार को 27 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की और छह केंद्र 'गंभीर' श्रेणी में रहे। जहांगीरपुरी में एक्यूआई सबसे खराब 432 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 ‘संतोषजनक', 101 से 200 ‘मध्यम', 201 से 300 ‘खराब', 301 से 400 ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर' माना जाता है।
दिल्ली के वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) ने शुक्रवार को अनुमान लगाया कि राजधानी के वायु प्रदूषण में परिवहन का योगदान सबसे अधिक 16.5 प्रतिशत है। शहर और आसपास की औद्योगिक इकाइयों का योगदान 8.6 प्रतिशत रहा, आवासीय स्रोतों का 4.1 प्रतिशत, निर्माण कार्य का 2.2 प्रतिशत और अपशिष्ट जलाने का 1.4 प्रतिशत योगदान था । पड़ोसी एनसीआर जिलों में झज्जर का 14.5 प्रतिशत, रोहतक का 4.3 प्रतिशत, सोनीपत का 6.4 प्रतिशत, बागपत का 2.1 और गुरुग्राम का 1.6 प्रतिशत योगदान था।
शुक्रवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 पर स्थिर रहा, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है, जबकि सुबह का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.6 डिग्री कम है। शाम को सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत और सुबह 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
