छात्रों के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब क्लासरूम में लगेंगे... बच्चों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 08:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने राजधानी में पढ़ने वाले छात्रों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक अहम घोषणा की है। खराब होती हवा और बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में अब साफ हवा पहुंचाई जाएगी। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाने का फैसला लिया है। इस बारे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी।

प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़ा ऐलान

प्रदूषण को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कोई नया मुद्दा नहीं है, बल्कि यह बीते कई वर्षों से गंभीर समस्या बना हुआ है। इसी दौरान उन्होंने सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाने की योजना का ऐलान किया। मंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए आज ही टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा। इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा के भीतर बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित हवा उपलब्ध कराना है।

पहले चरण में 10 हजार कक्षाओं को मिलेगा फायदा

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि पहले चरण में दिल्ली सरकार के स्कूलों की 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। इसके बाद इस योजना का विस्तार कर सभी सरकारी स्कूलों की कक्षाओं तक इसे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार बच्चों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और न ही किसी को ऐसा करने दिया जाएगा। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में, जब दिल्ली की हवा बेहद खराब हो जाती है, तब यह कदम बच्चों को प्रदूषण से बचाने में अहम साबित होगा।

प्रदूषण पर वार, भलस्वा लैंडफिल पर भी बड़ा दावा

प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जा रहे अन्य कदमों का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह खाली और साफ कर दिया जाएगा। लंबे समय से यह लैंडफिल दिल्ली में प्रदूषण की एक बड़ी वजह मानी जाती रही है। सरकार का दावा है कि इस कदम से राजधानी की हवा की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी और लोगों, खासकर बच्चों को राहत मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News