अब कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, पूर्व AAP नेता ने भगवंत मान को दी चेतावनी-एक दिन धोखा खाओगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस पहुंची है। कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विश्वास ने खुद घर पहुंची पुलिस की तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि विश्वास के खिलाफ क्या केस दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, 'सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है, एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा, देश मेरी चेतावनी याद रखे! 

 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के घर भी पंजाब पुलिस के जवानों ने छापेमारी की ताकि उन्हें एक मामले में गिरफ्तार किया जा सके। मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'संपादित वीडियो' का है। जिंदल ने ट्विट कर लिखा, "केजरीवाल ने मुझे गिरफ्तार करने के लिए एक निजी कार पंजीकरण संख्या पीबी 02 डीक्यू 1204 पंजाब पुलिस को भेजा है। लेकिन मैं आज फिर अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि मैं उनसे नहीं डरता। मैं जनता को सच बताता रहूंगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News