पाकिस्तानी मेजर का सिर काटने वाले फौजी की ललकार, एयरस्ट्राइक के बाद दी बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश में जोश और गर्व की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में कारगिल युद्ध के हीरो और कोबरा कमांडो रह चुके रिटायर्ड फौजी दिगेंद्र सिंह का बयान सामने आया है, जिसने पूरे देश के जज़्बे को और ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा – आतंक का जवाब ठोस और निर्णायक होगा।
दिगेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए निर्दोष नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत ने इस बार “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत दुश्मन को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की तीनों इकाइयों ने एक साथ नौ अलग-अलग ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया, जिससे साफ संदेश गया है कि अब देश किसी भी हमले को चुपचाप सहन नहीं करेगा।
"अब गांधी नहीं, बोस वाला भारत है"
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए दिगेंद्र सिंह ने कहा, "अब वो दौर नहीं जब एक गाल पर थप्पड़ खाने के बाद दूसरा आगे कर दिया जाए। अब अगर कोई आंख दिखाएगा, तो हम आंखें निकाल लेंगे।" उन्होंने कहा कि भारत ने कभी युद्ध की शुरुआत नहीं की, लेकिन जब भी पाकिस्तान ने उकसाया, जवाब इतना मजबूत दिया कि दुश्मन याद रखे।
अगर युद्ध हुआ, तो फिर मोर्चे पर जाएंगे
दिगेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो वो एक बार फिर सीमा पर अपने जवान भाइयों के साथ खड़े होंगे। उन्होंने कहा, “अगर मुझे बंदूक नहीं थमाई गई तो मैं जवानों को मोटिवेट करूंगा, हथियार पहुंचाऊंगा। जरूरत पड़ी तो जान की बाजी भी लगा दूंगा। भारतीय सेना मेरा परिवार है।”
कौन हैं दिगेंद्र सिंह?
राजस्थान के सीकर जिले से ताल्लुक रखने वाले दिगेंद्र सिंह 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने तोलोलिंग की बर्फीली पहाड़ियों पर पाकिस्तानी मेजर अनवर खान का सिर काटकर तिरंगा फहराया था। पांच गोलियां लगने के बावजूद उन्होंने 48 दुश्मन सैनिकों को ढेर किया और फिर भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों में से एक महावीर चक्र से सम्मानित हुए।