अब आलीशान नहीं सस्ता घर ढूंढ रहे लोग, कोविड-19 ने समझा दी इसकी जरूरत

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 04:04 PM (IST)

नेशनन डेस्क: कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच लोगों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करना पड़ रहा है। रीयल्टी कंपनियों का कहना है कि ऐसे में खरीदार अपनी जेब अधिक ढीली करने को तैयार नहीं हैं, और वे लक्जरी यानी महंगे मकानों के बजाय बजट अनुकूल घरों की खरीद करना चाहते हैं। 

 

अक्षय होम्स लि. के संस्थापक टी चिट्टी बाबू ने कहा कि पहले जो लोग ‘पेइंग गेस्ट' के रूप में रहना चाहते थे, अब वे अपने बजट में अपार्टमेंट खरीदना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने डेवलपर्स और लोगों के लिए काफी अवसर पैदा किए हैं। अब ग्राहकों को अपने घर की जरूरत समझ आ गई है।


डेवलपर्स के लिए इससे बेशक लक्जरी नहीं, लेकिन बजट खंड में मांग पैदा होगी। बाबू ने कहा कि अब लोगों ने जान लिया है कि उन्हें चुनौती के साथ रहना सीखना होगा। ऐसे में उन्हें पैसा बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने बजट को बढ़ाकर बड़ा अपार्टमेंट खरीदना चाहते थे, लेकिन अब वे अपने बजट में ही घर खरीदना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News