सुरक्षा मुद्दे पर DGCA सख्त, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डे को भेजा कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विमानन क्षेत्र की नियामक संस्था डीजीसीए ने चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों के निदेशकों को सुरक्षा मानकों के मुताबिक कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों का रख-रखाव नहीं होने के सिलसिले में मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस महीने कुछ दिन पहले हवाई अड्डों का निरीक्षण किया था। 

चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डे के निदेशक क्रमश: जी. चंद्रमौली और मनोज गंगल को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 15 दिन के भीतर नियामक को जवाब देने को कहा गया। इन नोटिसों की एक प्रति पीटीआई के पास है। 

डीजीसीए ने कहा कि यह पाया गया है कि दोनों हवाई अड्डे के महत्वपूर्ण हिस्से का रख-रखाव नियामक जरूरतों के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। मानसून के मौसम के दौरान विभिन्न हवाई अड्डों पर विमानों की लैंडिंग से जुड़ी कुछ घटनाओं के बाद डीजीसीए ने यह कदम उठाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News