तीन व्यक्तियों के अलावा किसी में भी नहीं पाए गए जीका के लक्षण- सरकार

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 12:06 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने वीरवार को कहा कि अहमदाबाद की तीन प्रयोगशालाओं में जीका के तीन मामलों की पुष्टि होने के अलावा कहीं भी जीका विषाणु संबंधी जांच पॉजिटिव नहीं पाई गई है। 

फैलाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अहमदाबाद में जीका के तीन मामलों के पॉजिटिव पाए जाने के अलावा, भारत में जारी प्रयोगशाला-आधारित जांच में अभी तक 36,613 लोगों और 16,571 मच्छरों के नमूनों की जीका विषाणु संबंधी जांच की गई लेकिन उनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ‘पर्याप्त एहतियात’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में इसके स्थानीय फैलाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News