MDH और एवरेस्ट की और बढ़ी मुसीबत, अमेरिका ने 31% मसाले लौटाए

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: MDH और एवरेस्ट के मसालों को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच अमेरिका इन कंपनियों द्वारा निर्यात किए गए 31% मसाले लौटा चुका है, जबकि पिछले साल यह 15% था। हाल ही में साल्मोनेला कंटैमिनेशन के कारण रिफ्यूज़ल रेट में बढ़ोतरी हुई है।  

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) MDH और एवरेस्ट उत्पादों पर जानकारी इकट्ठा कर रहा है। FDA के स्पोक्सपर्सन ने  मीडिया एजेंसी को बताया, “FDA रिपोर्टों से अवगत है और स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा कर रहा है।”

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि साल्मोनेला खाद्य पदार्थ में एक ऐसा बैक्टीरिया है, जिसे खाने से पेट में गंभीर इन्फेकशन हो सकती है। यदि इसे ठीक से पकाया न जाए तो इससे आंतों का संक्रमण भी हो सकता है। FDA ने साल 2022 में MDH के मैन्यूफैक्टरिंग यूनिट का निरीक्षण किया था, जहां अनुकूल स्वच्छता सुविधाएं नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News