Nokia ने लॉन्च की 6G लैब, भारत में परवान चढ़ेगा अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 10:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नोकिया ने गुरुवार को घोषणा की उसने बैंगलुरु में अपना वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र (आर एंड डी सेंटर) में 6G लैब स्थापित किया है। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन रेल, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। वैष्णव ने कहा, ‘‘आज बेंगलुरु में नोकिया 6G अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन भारत को नवाचार का केंद्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।'' कंपनी ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली परियोजना है और इसका लक्ष्य 6G तकनीक पर आधारित मौलिक प्रौद्योगिकियों और नवीन उपयोग के मामलों के विकास में तेजी लाना है।


नोकिया के मुख्य रणनीति और प्रौद्योगिकी अधिकारी निशांत बत्रा ने कहा, ‘‘नोकिया भारत सरकार के ‘भारत 6G विजन' को साकार करने में योगदान देने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा है।'' कंपनी का कहना है कि नोकिया का यह 6G आरएंडडी केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के ‘भारत 6G विजन' में सहायक होगी।

इस केंद्र के माध्यम से 6G तकनीक के मानकीकरण, विकास और कार्यान्वयन में भारत एक महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका की कल्पना की गई है। इस केंद्र  में ‘नेटवर्क एज़ ए सेंसर' तकनीक पर शोध करने की व्यवस्था की गई है जो नेटवर्क को ऑन-बोर्ड सेंसर की आवश्यकता के बिना वस्तुओं, लोगों और गतिविधियों को समझने में सक्षम बनाता है।
PunjabKesari
6G आने से मिलेगा फायदा
नेटवर्क कनेक्टिविटी में हर एक सुधार 5G यूजर्स के लिए 6G के साथ और भी बेहतर हो जाएगा। चाहे वो स्मार्ट शहर हों, खेत हों या कारखाने हों और रोबोटिक्स हों, 6G इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। इसमें से ज्यादातर लोगों के लिए को 5G-एडवांस्ड द्वारा आसान बनाया जाएगा, जो 5G के लिए नेक्स्ट स्टैंडर्ड है। डिजिटल ट्विन मॉडल और रियल टाइम अपडेट के साथ सेंसर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) की बड़े लेवल पर तैनाती के कारण, हम फिजिकल वर्ल्ड को अपनी ह्यूमन दुनिया से जोड़ देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News