नोएडा में यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार रात एक चलती लग्जरी बस में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निजी बस पंजाब के लुधियाना से आगरा जा रही थी और उसमें करीब 50 यात्री सवार थे।

उन्होंने कहा कि बस जब यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा से गुजर रही थी, तभी उसकी छत पर रखे सामान में भीषण आग लग गई। प्रवक्ता ने बताया कि चालक ने आग का पता चलते ही बस रोक दी और यात्री बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, दिवाली से पहले की जा रही आतिशबाजी की वजह से चिंगारी चलती बस की छत पर गिरी जिसके कारण आग लग गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News