‘ED का समन नहीं, मोदी का समन है'', कविता के मामले पर रामा राव का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 06:06 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और तेलंगाना सरकार के मंत्री के.टी. रामा राव ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां मोदी सरकार के हाथ की कठपुतली बन गई हैं।

ईडी का समन नहीं, मोदी का समन है
रामा राव ने केंद्र सरकार को उस वक्त आड़े हाथों लिया है जब ईडी ने उनकी बहन और बीआरएस नेता के. कविता को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितता से संबंधित धनशोधन के मामले में समन किया है। तेलंगाना सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘ईडी का समन नहीं, मोदी का समन है।'' रामा राव ने दावा किया केंद्र सरकार ‘अनैतिक शासन' और ‘बेईमान जांच एजेंसियों' की पर्यायवाची बन गई है। बीआरएस नेता आरोप लगाया कि उद्योगपति गौतम अडाणी के प्रधानमंत्री मोदी से संबंध हैं।

केंद्रीय एजेंसियों भाजपा नेताओं को क्यों नहीं करती तलब?
उन्होंने कहा कि जब भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक के 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता है तब भी प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुप्पी साधे रहते हैं। रामा राव ने कहा कि कविता ईडी के सामने पेश होंगी, जबकि भाजपा नेता बीएल संतोष विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में तेलंगाना पुलिस की एसआईटी के समक्ष भी पेश नहीं हुए थे। उन्होंने सवाल किया, ‘‘भाजपा नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तलब क्यों नहीं किया जा रहा है?'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News