NIA ने ISIS आतंकी साजिश मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर मारे  छापे

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह से एनआईए द्वारा मारे गए कुल 44 स्थानों में से एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में एक, पुणे में दो, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में नौ और भयंदर में एक जगह की तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के पुलिस बलों के साथ करीबी समन्वय में इन स्थानों पर छापेमारी की। यह मामला आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिन्होंने अल-कायदा और आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की हिंसक चरमपंथी विचारधारा की प्रतिज्ञा की थी और एक आतंकवादी गिरोह बनाया था। आतंकवादी संगठनों ने भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए धार्मिक कक्षाएं संचालित करने के अलावा समान विचारधारा वाले युवाओं को अपने साथ शामिल किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News