NHRC ने दिल्ली सरकार, पुलिस को नोटिस किया जारी, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 12:48 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी की अन्य कैदियों द्वारा कथित तौर पर हत्या किये जाने पर दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया।
तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के कथित हमले में एक विचाराधीन कैदी के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर मांग की है कि 4 सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट दें।
आयोग ने कहा कि रिपोर्ट में तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम/प्रस्तावित कदम शामिल होने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक और घातक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, अगर सच है, तो जेल प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही के परिणामस्वरूप जेल के कैदियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है, जो जेल के द्वार पर नहीं रुकते हैं। कथित तौर पर, हमलावरों ने वाडर् की पहली मंजिल की ग्रिल को काट दिया और विचाराधीन कैदी पर हमला करने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल करते हुए ग्राउंड फ्लोर पर कूद गए।