कई दिनों से चल रहे जमीन विवाद में बुरी तरह फंसे 'द ग्रेट खली', तहसीलदार ने कर दिया चौंकाने वाला बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कई दिनों से चल रहा जमीन विवाद मंगलवार को नया मोड़ ले आया। ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप राणा ने हाल ही में तहसीलदार और विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने सबूतों और दस्तावेजों के साथ पूरा मामला सार्वजनिक किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि खली ने जो आरोप लगाए हैं, वे तथ्यहीन और भ्रामक हैं।
खरीदी गई जमीन नंबर 8, कब्जा जमीन नंबर 6 पर
तहसीलदार ने दावा किया कि उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार दिलीप राणा ने बटामंडी क्षेत्र में जमीन नंबर 8 खरीदी है, लेकिन वर्तमान में कब्जा जमीन नंबर 6 पर किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने कई बार खली को डिमार्केशन के लिए बुलाया, लेकिन वह एक भी बार मौजूद नहीं हुए। इस वजह से विवाद का समाधान आगे नहीं बढ़ पाया।
यह भी पढ़ें - इन 2 चीजों पर नया टैक्स लगाएगी मोदी सरकार, लोकसभा में बिल हुआ पास
50 दिनों में नहीं दिया कोई दस्तावेज़
ऋषभ शर्मा ने बताया कि लगातार 50 दिनों में खली या उनकी टीम ने विभाग को कोई भी वैध दस्तावेज नहीं सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर जमीन आपकी है, तो उसके प्रमाण देना जरूरी है। केवल आरोप लगाने से मामला हल नहीं होता। तहसीलदार ने यह भी स्पष्ट किया कि सेलिब्रिटी होना किसी को कानून से ऊपर नहीं बनाता। विभाग ने कई अवसर दिए लेकिन उनकी तरफ़ से कोई कागज़ नहीं आया।
कानून सभी के लिए समान - तहसीलदार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तहसीलदार ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे। उनका कहना था कि कानून सभी पर बराबर लागू होता है। चाहे साधारण नागरिक हो या ग्रेट खली जैसा नामी शख्स।
यह भी पढ़ें - जोखिम में है निजी जानकारी... सिर्फ फोन नंबर डालते ही ये वेबसाइट बता रही नाम-पता-लोकेशन सब कुछ
मामला और गहराने के संकेत
तहसीलदार के जवाब के बाद यह विवाद और तेज़ होने की संभावना है। खली अपनी जमीन का दावा कर रहे हैं, जबकि विभाग कह रहा है कि कब्जा गलत स्थान पर है। आने वाले दिनों में जांच और आगे की कार्रवाई से तय होगा कि मामला किस दिशा में जाता है। अब यह विवाद सिर्फ जमीन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कानून और सेलिब्रिटी प्रभाव के टकराव में बदल रहा है।
