बॉन्डी बीच हमलावर का क्या है इंडिया कनेक्शन? सामने आया चौंकाने वाला सच

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सिडनी के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर को हुए क्रूर हमले के पीछे भारतीय कनेक्शन सामने आया है। बाप-बेटे की इस जोड़ी ने 16 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुष्टि की है कि इस मामले में साजिद अकरम का संबंध भारत के हैदराबाद शहर से है।

DGP ने बताया कि साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है, लेकिन उन्होंने करीब 27 साल पहले, 1998 में, भारत छोड़ दिया था। साजिद ने हैदराबाद से B.Com की डिग्री पूरी की और नौकरी की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से बसने से पहले यूरोपीय मूल की महिला वेनेरा ग्रोसो से शादी की। इस दंपती के दो संतानें हैं – एक बेटा और एक बेटी। बेटा नवीद अकरम ही सिडनी हमले का मुख्य हमलावर है।

साजिद अकरम के पास आज भी है भारतीय पासपोर्ट- DGP
तेलंगाना DGP ने यह भी बताया कि साजिद अकरम के पास आज भी भारतीय पासपोर्ट है। उनके बेटे नवीद अकरम और बेटी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। DGP ने कहा कि भारत में उनके रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 27 वर्षों में साजिद अकरम का हैदराबाद में अपने परिवार के साथ बहुत कम संपर्क रहा। ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वह केवल छह बार भारत आए। अपने पिता की मृत्यु के समय भी साजिद भारत नहीं आए थे। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने उनके कट्टरपंथी विचारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

तेलंगाना DGP ने स्पष्ट किया कि साजिद और उनके बेटे नवीद के कट्टरपंथी बनने के पीछे भारत या तेलंगाना का कोई हाथ नहीं है। 1998 में भारत छोड़ने से पहले साजिद अकरम के खिलाफ तेलंगाना पुलिस के पास कोई आपराधिक या संदिग्ध रिकॉर्ड नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर तेलंगाना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों और अन्य विभागों के साथ पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है।

बॉन्डी बीच हमले 16 निर्दोष लोग मारे गए थे
सिडनी के बॉन्डी बीच हमले में कुल 16 निर्दोष लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हुए। पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला बताया है। यह हमला यहूदी धर्म के हनुक्का पर्व के दौरान हुआ, जब बॉन्डी बीच पर हजारों लोग मौजूद थे। इस दौरान बाप-बेटे साजिद और नवीद अकरम ने करीब 20 मिनट तक फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में साजिद मारा गया जबकि नवीद को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News