Karnataka CM: राज्य को मिल सकता है नया सीएम! इस नेता के बयान पर गरमाई राजनीति

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर सियासी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह भविष्य में मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। उनके इस बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई और अटकलों का दौर शुरू हो गया। हालांकि, खुद डीके शिवकुमार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने डीके शिवकुमार की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, "डीके शिवकुमार ने पार्टी को खड़ा किया है। उन्होंने मेहनत की है और मुख्यमंत्री पद उनका हक है। यह कोई उपहार नहीं बल्कि उनकी मेहनत का परिणाम होगा।"

डीके शिवकुमार का जवाब- बयान देने से किया इनकार

वीरप्पा मोइली के इस बयान पर जब डीके शिवकुमार से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यस्त थे और उन्हें पूरे राज्य में यात्रा करनी है। इससे साफ है कि वह इस मुद्दे पर अभी खुलकर बोलने के मूड में नहीं हैं।

पार्टी आलाकमान क्या कहता है?

कर्नाटक सरकार के मंत्री संतोष लाड ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हैं। "अगर मोइली जी ने ऐसा कहा है तो यह उनकी निजी राय है। पार्टी का फैसला ही अंतिम होता है," उन्होंने कहा।

प्रियांक खड़गे का बयान- मेहनत का मिलेगा इनाम

मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीरप्पा मोइली ने यह नहीं कहा कि डीके शिवकुमार आज या कल मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। "हां, उन्होंने कहा कि मेहनत का फल मिलता है और भविष्य में डीके शिवकुमार को भी इसका इनाम मिलेगा, लेकिन इस पर अंतिम फैसला हाईकमान का ही होगा," उन्होंने कहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News