COVAX पहल के तहत नेपाल को मिली मेड-इन-इंडिया कोरोना वैक्सीन की 348,000 खुराक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 01:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल को रविवार कोवैक्स (COVAX ) पहल के तहत मेड-इन-इंडिया COVID-19 वैक्सीन की 348,000 खुराक मिली। नेपाल में भारत के दूतावास ने ट्वीट किया कि भारत की तरफ से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित AstraZeneca 'कोविशिल्ड टीके की 348,000 खुराक मिली। इसके साथ ही साथ में 350,000 सिरिंज और 3500 वैक्सीन सुरक्षा बक्से भी काठमांडू पहुंचे। बता दें कि ‘कोवैक्स’ पहल का मकसद COVID-19 टीके के विकास और उत्पादन के काम में तेजी लाना और दुनिया में प्रत्येक देश तक समानता के साथ टीके मुहैया कराना है।

 

पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने विकासशील देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराने के लिए COVAX कार्यक्रम का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया था।  इस पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, विश्व की भलाई के लिए संसाधन, अनुभव और ज्ञान साझा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। बता दें कि रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भारत द्वारा निर्मित COVID-19 रोधी ‘कोविशील्ड' टीके की खुराक ली।

 

नेपाल में टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। 69 वषीर्य ओली और उनकी पत्नी राधिका शाक्य ने रविवार की सुबह त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में कोविशील्ड टीका लगवाया। यह टीका ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है और भारत स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका उत्पादन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News