अमेरिका में भी बजेगा ''मेड इन इंडिया'' iPhone का डंका, अगले साल शुरु होगी सेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच, दिग्गज टेक कंपनी Apple ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कंपनी अब अमेरिका में बिकने वाले अपने सभी iPhone का प्रोडक्शन भारत में करने का प्लान बना रही है। यह बदलाव अगले साल की शुरुआत से प्रभावी हो सकता है। सालों से Apple अपनी उत्पादन आवश्यकताओं के लिए मुख्य रूप से चीन पर निर्भर रहा है, लेकिन अब कंपनी अपनी निर्माण नीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

'मेक इन इंडिया' को मिलेगा बढ़ावा, भारत बनेगा ग्लोबल हब

Apple के इस कदम से भारत के 'मेक इन इंडिया' पहल को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की स्थिति और भी मजबूत होगी। यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।

PunjabKesari

सप्लाई चेन में विविधता लाने पर जोर

रिपोर्ट्स के अनुसार,अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव के कारण Apple सहित कई बड़ी कंपनियां अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। कंपनियां अब चीन पर अपनी निर्भरता कम करके अन्य देशों में अपने उत्पादन का विस्तार कर रही हैं, ताकि भू-राजनीतिक जोखिमों को कम किया जा सके।

2026 तक पूरा उत्पादन भारत में शिफ्ट करने का लक्ष्य

Apple का लक्ष्य है कि 2026 के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले 6 करोड़ से अधिक iPhone का पूरा उत्पादन भारतीय प्लांट्स में स्थानांतरित कर दिया जाए। अमेरिका Apple के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। IDC के आंकड़ों के अनुसार 2024 में Apple ने अपने 28% iPhone अमेरिका में बेचे थे।

टैरिफ और दीर्घकालिक जोखिमों से बचाव

भारत में iPhone का निर्माण करने से कंपनी को न केवल भारी आयात शुल्क से बचत होगी, बल्कि अमेरिका-चीन तनाव के कारण भविष्य में होने वाले संभावित दीर्घकालिक जोखिमों से भी सुरक्षा मिलेगी। यह कदम Apple की वैश्विक रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

PunjabKesari

भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए साझेदारी

Apple ने भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। फॉक्सकॉन चीन से पार्ट्स आयात करके भारत में iPhone का निर्माण कर रही है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म IDC के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 के पहले तीन महीनों में भारत में बने 30 लाख से अधिक iPhone का निर्यात किया गया। अकेले फॉक्सकॉन ने मार्च में 1.31 अरब डॉलर के iPhone का निर्यात किया, जिसमें iPhone-13, 14, 16 और 16e जैसे मॉडल शामिल थे।

सरकार का पूरा सहयोग

केंद्र सरकार भी Apple को भारत में अपने उत्पादन के विस्तार में हर संभव मदद कर रही है। Apple सरकार की PLI योजना का लाभ उठा रही है, जो कंपनियों को भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है। इस सरकारी समर्थन से Apple को अपनी विस्तार योजनाओं को तेजी से लागू करने में मदद मिल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News