चीन के नए नक्शे पर भड़का नेपाल, काठमांडू मेयर ने उठाया कड़ा कदम
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 03:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलेशिया, फिलीपींस और भारत के बाद नेपाल ने भी चीन द्वारा जारी तथाकथित मानक मानचित्र पर आपत्ति जताई है और उस पर अपने क्षेत्र पर दावा करने का आरोप लगाया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाकर चर्चा में आए मेयर बालेन साह के मेयर ने मैप के विरोध में कड़ा कदम उाते हुए अचानक अपनी पांच दिवसीय चीन यात्रा को रद्द कर दिया है। बालेन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेने चीन जा रहे थे। बालेन साह ने सोशल मीडिया पर लिखा,'चीन के नया नक्शा जारी करने के बाद ही उन्होंने यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है।
इस नक्शे में लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख क्षेत्रों को भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है जबकि नेपाल इन्हें अपना हिस्सा मानता है। हम नेपाल से पूछे बिना नेपाली क्षेत्र को भारत का दिखाने को हमारी संवेदनशीलता के खिलाफ गलत कदम मानते हैं। इसलिए अपनी नैतिकता के मुताबिक मैंने चीन के निमंत्रण पर 5 दिवसीय यात्रा पर नहीं जाने का फैसला किया है।हालांकि, काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के प्रवक्ता नवीन मनंधर ने यात्रा रद्द होने का कारण निजी बताया है। जिस कार्यक्रम के समापन पर भाग लेने के लिए बालेन चीन जा रहे थे, उसके उद्घाटन में काठमांडू की उप महापौर सुनीता डांगोल पहुंची थीं हालांकि, वह पहले ही चीन से लौट आई थीं।
बता दें कि नेपाल की तरफ से 2020 में एक नया राजनीतिक मानचित्र प्रकाशित करने के बाद भारत और नेपाल के बीच संबंधों में गंभीर तनाव देखने को मिला था। तब इस नक्शे में भारत के तीन इलाकों लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल के हिस्से के रूप में दिखाया गया था। उस साल ही तत्कालीन राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने देश के नए राजनीतिक मानचित्र को अपडेट करने के लिए एक संविधान संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे।