नेपाल में पहलगाम हमले  खिलाफ उठी आवाज, काठमांडू में पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन (Video)

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 04:49 PM (IST)

Kathmandu: ‘नागरिक युवा शक्ति नेपाल' ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले के खिलाफ यहां पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक नेपाली पर्यटक समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी।

 

नेपाल की राजधानी काठमांडू में पाकिस्तानी दुतावास के बाहर नेपाली लोगों ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया

और कहा कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है

आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है pic.twitter.com/h4MZOMJAqx

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 26, 2025

कई युवक हाथों में तख्तियां और हमले में मारे गए 27 वर्षीय सुदीप न्यूपाने की तस्वीर लेकर ‘‘आतंकवादियों को सजा दो'' और ‘‘हिंदुओं की हत्या बंद करो'' जैसे नारे लगा रहे थे। पश्चिमी नेपाल के बुटावल उप-महानगरीय शहर के न्यूपाने उन लोगों में शामिल थे, जो इस हमले में मारे गए। हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने भी हमले के खिलाफ शनिवार को यहां पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News