NEET PG 2024 : नीट पीजी की तारीख आई सामने, जानिए किस दिन होगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET PG) की स्नातकोत्तर परीक्षा 2024 की तिथि घोषित कर दी गई है, जो 7 जुलाई को होगी। इसके साथ ही, काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। एनबीई द्वारा घोषित , इस साल  नेशनल एग्जिट टेस्ट (NEXT) नहीं होगा। 

NEET-PG परीक्षा की तारीख 7 जुलाई को निश्चित की गई है। यह परीक्षा पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कमिशन एक्ट , 2019 के तहत विभिन्न MD/MS और PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कमिशन (अमेंडमेंट) विनियम, 2023 के तहत, मेडिकल में पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य काउंसलिंग परीक्षा केवल उसी आधार पर होगी जो संबंधित परीक्षाओं की योग्यता सूची में दर्ज की गई है।

इसमें सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए ऑनलाइन आयोजित होने वाली काउंसलिंग शामिल होगी, और कोई भी मेडिकल कॉलेज किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं देगा। नेता के अनुसार, NEET-PG परीक्षा की काउंसलिंग में मेडिकल कॉलेजों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए फीस की राशि की गणना करते समय सभी विवरण दर्ज करना होगा, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News