JEE Advanced 2024: 16 दिन बाद होगा JEE Advance की परीक्षा, जानिए एडमिट कार्ड और परिणाम की तारीख

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: JEE mains क्लियर करने वाले छात्रों के लिए अब JEE advance की तैयारी के लिए आब सिर्फ 16 दिन का समय बचा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास द्वारा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024, 26 मई 2024 को आयोजित करेगा। उम्मीदवार JEE advance की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 2024 की परीक्षा के लिए शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

17 मई से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक हुई JEE advance के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने के लिए 6 मई तक का समय दिया गया था। JEE advance के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, JEE advance परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 17 मई को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र JEE advance की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले अपना क्रैडेंशियल डालकर लॉग इन करना होगा। यह लिंक परीक्षा के दिन यानी कि 26 मई तक एक्टिव रहेगा।

9 जून को जारी की जाएगी आंसर की
JEE advance की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 09 जून 2024 को जारी किया जाएगा। इससे पहले उम्मीदवारों की रिस्पोंस शीट 31 मई, 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और प्रोविनजल आंसर-की 2 जून, 2024 को जारी की जाएगी। ऑब्जेक्शन विंडो 3 जून, 2024 को बंद हो जाएगी। प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने का बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News