Rajasthan: ''NEET की परीक्षा पास नहीं कर पाऊंगा'', कोटा से एक और छात्र हुआ लापता

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 10:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के कोटा में एक और NEET अभ्यर्थी लापता हो गया है। इससे करीब हफ्ता भर हले मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा अन्य छात्र भी लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि बिहार निवासी 19 वर्षीय अमन कुमार सिंह पिछले दो साल से यहां प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वह 11-12 मई की दरमियानी रात को स्वर्ण विहार कॉलोनी में पेइंग गेस्ट (PG) का अपना कमरा छोड़कर चला गया।

पुलिस ने बताया कि सिंह ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कहा है कि वह राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इसे पास नहीं कर पाएगा। सिंह ने अपने नोट में चंबल नदी पर स्थित कोटा बैराज के पास उसकी तलाश करने को कहा। हालांकि, पुलिस ने छात्र द्वारा आत्महत्या करने की संभावना से इनकार कर दिया है।

पुलिस के अनुसार बैराज के पास उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश सोनी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला है कि सिंह एक अन्य लड़के के साथ बाइक से कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से वह ट्रेन में सवार हो गया। उन्होंने कहा कि संदेह है कि छात्र ने पुलिस और अपने माता-पिता को गुमराह करने के लिए अपने कमरे में नोट छोड़ा है। उन्होंने कहा कि सिंह का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

इससे पहले छह मई को राजस्थान निवासी राजेंद्र प्रसाद मीणा (19) यहां अपने पीजी कमरे से लापता हो गया था। उसने अपने माता-पिता को एक संदेश भेजकर कहा था कि वह आगे पढ़ाई नहीं करना चाहता और पांच साल के लिए घर छोड़ रहा है। मीणा ने कहा था कि उसके पास 8,000 रुपये हैं और जरूरत पड़ने पर वह अपने परिवार या अन्य रिश्तेदारों से संपर्क करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News