कंगना को थप्पड़ मारने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने की ये मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 09:05 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित रूप से थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

PunjabKesari

सिपाही को निलंबित कर FIR दर्ज की गयी
अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। दिल्ली आ रही कंगना को हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कथित रूप से थप्पड़ मारा गया। आयोग की अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है, क्योंकि हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शर्मा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''महिला सीआईएसएफ कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हम सीआईएसएफ मुख्यालय के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे।'' 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News