पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले ने भी बैठक में शिरकत की।

PunjabKesari

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 1998 में इस पद का गठन किया था। उन्होंने ब्रजेश मिश्रा को पहला एनएसए बनाया था। एनएससी नियमित आधार पर बैठक करती है लेकिन ताजा बैठक मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News