कोरोना से बिगड़ते हालातों के चलते दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियां घोषित, 9 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की ओर से अब स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा भी कर दी है। दिल्ली सरकार की ओर से पहले ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा 11 मई से 30 जून तक की गई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के चलते और रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले उपायों के चलते अब इसको रीशेड्यूल करते हुए 20 अप्रैल से लागू किया जा रहा है। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब 20 अप्रैल से 9 जून तक रहेगा।

PunjabKesari

इसके अलावा निदेशालय की ओर से सभी स्कूल विभाग अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वेकेशन पीरियड के दौरान जो भी स्टाफ बुलाया जाता है जोकि एकेडमिक, एडमिशन और परीक्षा आदि से संबंधित कार्यों के लिए बुलाए जाते हैं। उन सभी को कोविड उचित व्यवहार का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News