School Closed: देशभर में 10-15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें फिर कब खुलेंगे

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और वायु प्रदूषण की दोहरी मार ने हालात गंभीर कर दिए हैं। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। बच्चों की सेहत को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं, जबकि अब विंटर वेकेशन के चलते लंबे अवकाश का दौर शुरू होने वाला है।

दिल्ली में 10 से 15 दिन तक स्कूल बंद रहने के आसार

दिल्ली में प्रदूषण के कारण बीते कई दिनों से प्राइमरी स्कूल बंद हैं और 10वीं-12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चल रही हैं। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, राजधानी के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक रहेंगी। इसके बाद वीकेंड को मिलाकर माना जा रहा है कि स्कूलों में औपचारिक पढ़ाई 5 जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है। ऐसे में दिल्ली में 10 से 15 दिन तक स्कूल बंद रहने की संभावना जताई जा रही है।

क्लासरूम खोलने से पहले सुरक्षा तैयारी

जब स्कूल पूरी तरह खुलेंगे, तो बच्चों को सुरक्षित माहौल देने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 एयर प्यूरीफायर बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों के स्कूलों को प्राथमिकता दी जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में भी लंबी छुट्टियां

नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी GRAP-IV की पाबंदियां लागू हैं। नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल बंद हैं, जबकि बड़ी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चल रही हैं। गाजियाबाद में 31 दिसंबर से 15 दिन की सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो चुका है। नोएडा में भी इसी अवधि में विंटर वेकेशन शुरू होने की संभावना है, वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम में हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार छुट्टियां घोषित की जाएंगी।

हरियाणा में 15 दिन का विंटर वेकेशन संभव

हरियाणा में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक हो सकती हैं। हालांकि 25, 26 और 27 दिसंबर को पहले से ही क्रिसमस डे, शहीद उधम सिंह जयंती और गुरु गोबिंद सिंह जयंती के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे।

यूपी में कई जिलों में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में ठंड, कोहरा और शीतलहर के कारण कई जिलों में नर्सरी से 8वीं तक की फिजिकल क्लासेस बंद हैं। गाजियाबाद में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। कानपुर में दो दिन के लिए सभी स्कूलों को बंद किया गया है। बरेली, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रामपुर, अमेठी, पीलीभीत, गोंडा और शाहजहांपुर जैसे जिलों में भी छात्रों को राहत दी गई है।

बिहार में बदली टाइमिंग, कहीं स्कूल बंद

बिहार के कई जिलों में स्कूल बंद हैं, जबकि कुछ जिलों में टाइमिंग बदली गई है। पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया, बांका और मधुबनी में स्कूल अब सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक चल रहे हैं। वहीं छपरा, गोपालगंज समेत कई जिलों में आंगनवाड़ी केंद्र और प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

पंजाब, एमपी और राजस्थान में भी छुट्टियों का ऐलान

पंजाब सरकार ने 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक 8 दिन का विंटर वेकेशन घोषित किया है। मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो सकती हैं, जबकि पीएम श्री स्कूलों में 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक 10 दिन का अवकाश रहेगा। राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक करीब 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

दक्षिण भारत में भी सर्दी का असर

ठंड का असर दक्षिण भारत में भी दिखने लगा है। तमिलनाडु सरकार ने 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक 12 दिन का विंटर ब्रेक घोषित किया है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार थोड़ा लंबा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News