School Holidays Final List: इन जिलों में कल से सभी स्कूल बंद रहेंगे, DM का आदेश जारी, जानें कब खुलेंगे
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 06:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के 16 जिलों में सभी बोर्डों और मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों (DM) ने स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। डीएम के आदेश के मुताबिक, स्कूल 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे और अब सीधे 22 दिसंबर से दोबारा खुलेंगे।
हालांकि, छुट्टियों को लेकर जिलों में अलग-अलग व्यवस्था लागू की गई है। कहीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए केवल आठवीं तक की कक्षाओं को बंद किया गया है, तो कुछ जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं कुछ स्थानों पर स्कूल पूरी तरह बंद करने के बजाय उनकी टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
इन 16 जिलों में घोषित हुई छुट्टी
भीषण ठंड को देखते हुए जिन जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं, उनमें बरेली, कानपुर, कानपुर देहात, जौनपुर, औरैया, उरई, हरदोई, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, गोंडा, पीलीभीत, अंबेडकरनगर और शाहजहांपुर शामिल हैं।
इन जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद
प्रदेश के सात जिलों- संभल, कानपुर, कानपुर देहात, उरई, हरदोई, औरैया और अंबेडकरनगर—में 12वीं तक की सभी कक्षाओं को 20 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। डीएम के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) ने सभी स्कूलों को इसकी सूचना भेज दी है। मौजूदा आदेश के अनुसार, इन जिलों में स्कूल 22 दिसंबर से खुलेंगे।
आठवीं तक के स्कूलों को मिली छुट्टी
वहीं रामपुर, बरेली, गोंडा, हाथरस, शाहजहांपुर, पीलीभीत, जौनपुर, कासगंज और बदायूं में आठवीं तक के स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कुछ जिलों में बदली गई स्कूल टाइमिंग
ठंड के असर को देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। आगरा में शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब यहां कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।
