School Closed: 27 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, DM ने दी सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: समस्तीपुर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर अब जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी साफ दिखाई देने लगा है। लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय बेहद कम विजिबिलिटी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों को लेकर अहम निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
27 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा ठंड और शीतलहर के और अधिक तेज होने की संभावना जताए जाने के बाद प्रशासन ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
DEO ने बताई वजह
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अत्यधिक ठंड छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी
जिलाधिकारी ने अपने पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी विद्यालय या शिक्षण संस्थान के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है और इसे बच्चों की सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है।
