UP School Closed: ठंड ने बढ़ाई टेंशन! स्कूलों को लेकर DM का बड़ा आदेश, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और सर्द हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, जिसके चलते जिला प्रशासन को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। अत्यधिक ठंड और घने कोहरे को देखते हुए DM ने कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर 5वीं तक के सभी स्कूलों में 26 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं, जबकि आदेश के अनुसार ये स्कूल अब 29 दिसंबर को फिर से खुलेंगे।

बीते कुछ दिनों से राज्यभर में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह के वक्त कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। इसी वजह से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया।

हालांकि यह आदेश मुख्य रूप से 5वीं तक के छात्रों के लिए है, लेकिन जौनपुर, मैनपुरी और वाराणसी जैसे कुछ जिलों में ठंड की गंभीरता को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और कुछ कक्षाओं के लिए अतिरिक्त छुट्टियों का भी ऐलान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News